जम्मू कश्मीर में मुफ्त बस सफर पर बड़ा ऐलान, महिलाओं को NC सरकार का पहला तोफा

CM Omar Abdullah: 

CM Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले हफ्ते केंद्र शासित प्रदेश का पहला बजट पेश किया। एक लाख 12 हजार करोड़ रुपये के बजट में विकास और जन कल्याण को प्रमुखता दी गई थी।बजट में महिलाओं के लिए सभी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का भी प्रावधान था। अगले महीने शुरू होने वाली सुविधा में ई-बस भी शामिल हैं।महिलाओं ने इस पहल का स्वागत किया है।

Read also-CM अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान- लद्दाख को दी जाएगी 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय देनदारियां

इस पहल का मकसद महिलाओं को जन परिवहन के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा देना है, ताकि वे अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान दे सकें।छात्रों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। उन्हें उम्मीद है कि इससे महिलाओं की सुरक्षा बेहतर होगी।जम्मू कश्मीर सरकार इस पहल को महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूत कदम के रूप में देख रही है। इससे महिलाओं को घूमने-फिरने में आर्थिक आजादी मिलने की उम्मीद है।

Read also-Bihar News: नीतीश जी की उम्र ज्यादा हो चुकी है, वे पीएम और राबड़ी- दोनों से गाली सुन चुके हैं – निर्दलीय सांसद पप्पू यादव

रुचिका गुप्ता, चेयरपर्सन, फिक्की एफएलओ जम्मू कश्मीर, लद्दाख: एक अपॉर्चुनिटी मिल रही है ज्यादा मोबाइल होने की। आज अगर एक फोरम के तौर पर जहां भी हम गए हमने काफी इनिशिएटिव किए और जब हम दूरदराज से महिलाओं को सेंट्रल जम्मू बुलाते थे सबसे ज्यादा एक मेन प्वाइंट रहता था कि ट्रेवल अलाउंस मिलेगा की नहीं, क्योंकि ये सिर्फ जब हम डेवलपमेंट की बात करते हैं तो ये सब अर्बन महिलाओं की सिर्फ भागीदारी नहीं है, उतनी ही रूरल महिलाओं की भागीदारी है।”

शशि प्रभा, निवासी, जम्मू: महिला अपने घर से बाहर जाएगी। इस बात को सोचे बिना कि उसके पास जहां जाना है उसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेना है। उसके पास किराया है। वो आराम से अपने उस डेस्टिनेशन तक जा पाएगी। उससे बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस मुझे लगता है कि महिला समाज का जो सबसे बड़ा वर्ग है, उसके लिए बहुत ही सराहनीय कदम है सरकार की तरफ से और इससे महिला का मनोबल बहुत बढ़ेगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *