Congress को बड़ा झटका-लोकसभा चुनाव से पहले Gourav Vallabh ने थामा BJP का दामन

Lok Sabha Elections 2024

Gourav VallabhJoin BJP:लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मच गई है।कांग्रेस नेता और प्रवक्त  गौरव वल्लभ ने गुरुवार सुबह ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया।और दोपहर में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। गौरभ वल्लभ ने यह कहकर काग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ‘वेल्थ क्रिएटर्स’ को गाली नहीं दे सकते। उन्होंने अपना इस्तीफा देकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को साझा किया।

कांग्रेस पार्टी में नए विचारों के लिए अब कोई जगह नहीं है- गौरभ वल्लभ

गौरभ वल्लभ ने अपने इस्तीफे में बताया कि वह कांग्रेस पार्टी के अंदर असहज महसूस कर रहे है। उन्होंने खुद को सनातनी शिक्षक बताते हुए कहा था कि वह सनातन  विरोधी नारे नहीं लगा सकते है। और कांग्रेस पार्टी में नए विचारों के लिए अब कोई जगह नहीं है। आपको बता दें किगौरव वल्लभ अर्थशाश्त्र में मजबूत पकड़ रखते है।उन्होंने राजनैतिक दलों के लिए चंदा जुटाने का नया तरीका अपनाया। गौरव वल्लभ कई महीनों से पार्टी की और से टेलीविजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे । और लंबे समय से उनकी कोई प्रेस वार्ता नहीं हुई ।

Read also-Politics: राहुल गांधी ने किया है संविधान की शपथ का उल्लंघन- स्मृति ईरानी

कौन है गौरभ वल्लभ?

जोधपुर से नाता रखने वाले सौरभ वल्लभ कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट थे। वे तभी से वाद- विवाद में सबसे आगे थे।वे जमशेदपुर के xLRI कॉलेज में प्रोफेसर भी रहे है। गौरव वल्लभ की तर्कशक्ति व लोकप्रियता के चलते कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया। कांग्रेस प्रवक्ता बनने के बादगौरव वल्लभ की लोकप्रियता  का ग्राफ बहुत तेजी से बढा।टीवी शो में वाद विवाद के दौरान एक बहस में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की बात कर रहे थे।तभी गौरव वल्लभ ने  उनसे पूछ लिया था कि एक ट्रिलियन में कितने जीरो आते है हैं।उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी  वायरल हुआ था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *