प्रदीप कुमार की रिपोर्ट– दिल्ली में आज बीजेपी यूपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई।इस बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अहम चर्चा हुई। बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और दिनेश शर्मा शामिल हुए। बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव और राज्य में संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल हुए। कोरोना संक्रमित होने के चलते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की है।
ख़बर है कि बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी।पार्टी जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी। बीजेपी मुख्यालय में हुई पार्टी कोर ग्रुप चुनाव समिति की पहली बैठक में उम्मीदवार चयन पर विस्तार से मंथन किया गया।ख़बर है कि यूपी में पहले व दूसरे चरण के ज्यादातर उम्मीदवारों की लिस्ट इसी सप्ताह जारी की जाएगी।
ख़बर है कि यूपी में बीजेपी चरणवार प्रत्याशी घोषित करेगी। हालांकि कुछ जगहों पर सपा और बसपा और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को देखते हुए जातीय समीकरण के हिसाब से उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।
Read Also ओमिक्रोन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नियम और कड़े किए
इससे पहले यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार की थी। यूपी बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक चुनाव आयोग की कोविड गाइडलाइन के तहत डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा। पार्टी बड़े नेताओं की डिजिटल सभा और रैली करेगी। इसके लिए बूथ स्तर तक पूरी तैयारी है।
दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के साथ ही आज से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अलग–अलग राज्यों के कोर ग्रुप की बैठकों का दौर भी शुरू हो जाएगा। इन बैठकों में प्रदेश से आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी और उम्मीदवारों पर अनौपचारिक सहमति बना ली जाएगी। इसके बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

