महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर, विपक्ष के नेता अजित पवार बने डिप्टी सीएम

(आकाश शर्मा)- MAHARASHTRA AJIT PAWAR BREAKING-महाराष्ट्र की राजनीति रोज नया आयाम गढ़ रही है। कुछ दिन महाराष्ट्र के अजित पवार महाराष्ट्र के विपक्षी नेता के तौर पर जाने जाते थे, लेकिन अब वह डिप्टी सीएम के तौर पर जाने जाएंगे।

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया। शरद पवार की NCP में बड़ी टूट हो गई। शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने ही NCP को तोडा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। राजभवन में अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, उनके अलावा नौ NCP विधायकों ने शपथ ली हैं जिसमें धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुशश्रीफ ,छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल शामिल हैं।

शरद पवार की पार्टी में फूट! महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने अजित पवार, छगन भुजबल सहित 9 NCP विधायक भी बने मंत्री | Moneycontrol Hindi

इसके पहले रविवार 1 जुलाई को ही महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के निवास पर पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इस बैठक में पार्टी के दोनों कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए थे। साथ ही दिलीप वालसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, दौलत दोराडा जैसे नेता पहुंचे है। बैठक खत्म होने के बाद अजित पवार घर से सीधे राजभवन के लिए निकल गए।

Maharashtra Live NCP में बड़ी टूट शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार छगन भुजबल ने भी ली मंत्री पद की शपथ - Maharashtra Politics Live NCP leader Ajit Pawar becomes

अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करने और राहुल गांधी के साथ सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे। सूत्रों के अनुसार, प्रफुल्ल पटेल को केंद्र सरकार में शामिल किया जा सकता है। प्रफुल्ल पटेल इस समय एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष है।

Read also-दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पीडब्ल्यूडी ने तोड़े अवैध मंदिर और मजार

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, पूरी एनसीपी ही शामिल हो रही है 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे है वहीं,  शिंदे सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा, हम अजित पवार का स्वागत करते है उनके फैसले का स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *