Yonex India Open Tournament: मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन कोरिया की अन सी-यंग को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अपने पहले गेम में 28वीं रैंकिंग की चियू पिन-चियान से कड़ी टक्कर मिली। हालांकि उन्होंने बुधवार को राउंड ऑफ 32 में ताइपे की अपनी प्रतिद्वंद्वी को सीधे गेमों में 22-20, 21-15 से हरा दिया।22 साल की खिलाड़ी खराब शुरुआत के बाद जीत से संतुष्ट हैं। वे पिछले साल चोट के कारण बाहर होने के बाद एक बार फिर खिताब जीतने पर नजरें गड़ाए हुए हैं।
Read also-ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को मारी टक्कर… 3 लोगों की मौत, 15 घायल
टूर्नामेंट में मिली कड़ी चुनौती – यंग ने 2023 में जापान की अकाने यामागुची को हराकर अपना पहला इंडिया ओपन सुपर 700 खिताब जीता।यंग ने कहा कि उन्हें टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत हासिल करने की खुशी है। उन्होंने कहा कि मुकाबला मुश्किल था लेकिन आखिर में जीत हासिल करना अच्छा रहा।अन सी-यंग 2024 में अपनी चोटों से जूझती दिखीं। हालांकि इस साल वे इस पहलू पर फोकस करना चाहती हैं।
Read also-मोटापे की खतरनाक स्टेज का खुलासा! जानें कौन सी स्टेज है जानलेवा…
कोरियाई खिलाड़ी ने कही ये बात- कोरियाई खिलाड़ी का मानना है कि उनके लिए मैदान पर सभी जीत हासिल करने के बावजूद निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की कुंजी ये है कि वे ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें।कोरियाई बैडमिंटन एसोसिएशन के खिलाड़ियों के साथ व्यवहार को लेकर विवाद गर्माया था जिसे लेकर यंग काफी मुखर रही थीं। हालांकि अब वे ये कहती दिखती हैं कि जो बीत गया सो बीत गया।यंग का कहना है कि वे बीते वक्त के बारे में न तो सोचना चाहती हैं और न ही उसमें उलझे रहना चाहती हैं। उनके मुताबिक वे मौजूदा वक्त में ही रहना चाहती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
