Bigg Boss 19 Update : रियलिटी शो bigg-boss 19 हर बार की तरह इस बार भी काफी धमाल मचा रहा हैं वैसे तो इस शो का अधिकतर लोगों को इंतजार रहता हैं. आपको बता दें कि बिग -बॉस 19 हफ्ते नए मोड़ और ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैं. इस बार का वीकेंड का वार काफी बवाल मचा हैं और शो में दो प्रतियोगियों नतालिया और नगमा मिराजकर को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
दोनों ही कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं, वही घर के अंदर काफी झगडे, आरोप-प्रत्यारोप और साजिशों का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आ रहा है। लेकिन दर्शकों की वोटिंग में पिछड़ने के कारण उन्हें बेदखली का सामना करना पड़ा। यह फैसला कई फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा, क्योंकि दोनों को मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा था.Bigg Boss 19 Update
Read also- Sports News: पीवी सिंधू का चीन मास्टर्स में विजयी आगाज, डेनमार्क की जूली डावाल को…
बजाज और शहबाज के बीच हुआ झगड़ा- जाने के बाद घर में माहौल बना हुआ हैं. इसी बीच अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच तीखी बहस और झगड़ा देखने को मिला। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस झगड़े के बाद बिग बॉस ने दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। हालांकि, बाद में यह बात अफवाह साबित हुई क्योंकि नॉमिनेशन लिस्ट में शहबाज का नाम शामिल नहीं है।
इस हफ्ते मजेदार बात तो ये हैं कि घर के सदस्यों ने शिकायत की कि उनके कपड़े, कॉफी और मसाले गायब हो रहे हैं, जिसके लिए वे बिग बॉस को ही दोषी ठहराने लगे। इस पर बिग बॉस ने एक खास घोषणा करते हुए स्पष्ट किया कि घर की चीजें बिग बॉस ने नहीं हटाई, बल्कि घरवालों को खुद अपने व्यवहार पर गौर करने की जरूरत है.Bigg Boss 19 Update
Read also- Delhi News: CM रेखा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के लिए गाना किया लॉन्च
नॉमिनेशन प्रक्रिया और परिणाम- आपको बता दें कि bigg-boss ने सारे घरवालों को पहले असेंबली रूम में बुलाया. बिग-बॉस ने असेंबली रूम में बुलाकर कहा कि वे दो-दो सदस्यों को नॉमिनेशन से बचाएं। हर कंटेस्टेंट ने अपने हिसाब से नाम दिए और इस वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर इस हफ्ते कुल पांच प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं.Bigg Boss 19 Update