Elvish Yadav: बिग बॉस विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नोएडा पुलिस ने रविवार को उन्हें सांपों के जहर की तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Elvish Yadav: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए एल्विश यादव
आपको बता दें, पिछले साल नोएडा पुलिस ने नशे के लिए सांपों के जहर की तस्करी मामले में नोएडा सेक्टर-39 थाने में FIR दर्ज की थी। एक बार फिर से इसी मामले में नोएडा पुलिस ने रविवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Read Also: हरियाणा के नए मतदाताओं के लिए बड़ी खबर-नहीं बना है वोट तो 29 अप्रैल तक भर दें ये फॉर्म
नोएडा पुलिस की टीम Elvish Yadav को गिरफ्तार करने के बाद अब उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए सूरजपुर लेकर पहुंची है। इस मामले की जांच फिलहाल थाना कोतवाली सेक्टर-20 की पुलिस कर रही है। नोएडा जोन के ADCP मनीष कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अब कोर्ट में पेश किया गया है।
सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में आज गिरफ्तार हुए यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। जिसके अब आरोपी एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। नोएडा पुलिस ने उन पर NDPS एक्ट भी लगाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
