हरियाणा के नए मतदाताओं के लिए बड़ी खबर-नहीं बना है वोट तो 29 अप्रैल तक भर दें ये फॉर्म

Big news for new voters of Haryana - If you have not cast your vote then fill the form for 29th April

New Voter Card- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नए वोटरों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जरूरी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का प्रयास है कि जो पारदर्शिता संभव है वो जरूर बरती जाए और हरियाणा में शांतिपूर्ण माहौल में सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा फिजिकल और डिजिटल दोनों ही माध्यम से वोट बनवाए जा सकेंगे। हेल्पलाइन नंबर 1950 टोल फ्री है जिसपर आप किसी भी समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं। या अपने क्षेत्र के BLO के संपर्क कर भी आसानी से नए वोट बनवाए जा सकते हैं। जो भी मतदाता अपना वोट बनवाना चाहते हैं वह फॉर्म नंबर-6 भरकर 29 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। नए वोट बनने की अंतिम तारीख 6 मई है। इसके बाद मतदाता सूची अपडेट हो जाएगी और फिर कोई वोट नहीं बन पाएगा।

Read also –  Faridabad News – मकान का छज्जा गिरने से दबे दो बच्चे, एक बच्चे की हुई मौत दुसरे की हालत गंभीर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले मतदान के लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है वहीं 7 मई को स्क्रूटनी होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 मई होगी। इसके अलावा अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कल दोपहर 12:30 बजे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे चुनाव आचार संहिता को लेकर बात की जाएगी।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगों, खासकर पत्रकारों को cVIGIL ऐप डाउनलोड करना चाहिए। अगर कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस पर वीडियो या फोटो अपलोड करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। cVIGIL ऐप जिला प्रशासन द्वारा निश्चित रूप से त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

क्या है cVIGIL ऐप जानें-
लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र हो सकें, इसके लिए चुनाव आयोग ने एक ऐप बनाया है जिसकी मदद से आम लोग भी चुनाव आयोग की मदद कर सकेंगे। इस एप्लीकेशन का नाम cVIGIL App है। इस ऐप से मतदाता मतदान केंद्र पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर लोग किसी भी असामाजिक गतिविधि का वीडियो यो फोटो तुरंत चुनाव आयोग को भेज सकेंगे, जिससे चुनाव संबंधी अधिकारी उस शिकायत पर आसानी से एक्शन ले सकेंगे और किसी भी गड़बड़ी को होने से रोक सकेंगे।

Read also – Delhi Liquor Scam- वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा -इनका पूरा का पूरा चरित्र झूठ और लूट पर टिका हुआ है

जानिए cVIGIL ऐप कैसे करेगा काम ?
सबसे पहले तो आपको इसे अपने फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। ये ऐप एंड्राइड और आईओएस फोन पर उपलब्ध है। चुनाव के दौरान कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन या मतदान को प्रभावित करने जैसी गतिविधियां हो रही हैं तो आप इस ऐप के माध्यम से वीडियो-फोटो रिकॉर्ड कर ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि मोबाइल में पहले से रिकॉर्ड कंटेंट इस पर अपलोड नहीं होंगे। इस ऐप से ही चुनाव में हो रही गड़बड़ी की रिकॉर्डिंग करनी होगी, कयोंकि वही वीडियो या फोटो इस पर अपलोड हो पाएगा। जो भी व्यक्ति इस ऐप पर शिकायत करेगा उसका नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *