Bihar Board 12th Result Declared- बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी,87.21 प्रतिशत छात्र हुए पास

bihar board 12th result 2024, BSEB inter results, BSEB 12th Result 2024, bihar board 12th result, bihar board 12th result 2024 date and time, bihar board 12th result 2024 link, bihar board 12th result 2024 check link,

Bihar Board 12th Result Declared- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने शनिवार को इंटरमीडिएट या क्लास 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए।  बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित किए। नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की सूची, जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट सहित दूसरी डिटेल्स भी जारी की गई        Bihar Board 12th Result Declared

आर्ट्स स्ट्रीम से इतने प्रतिशत छात्र पास हुए- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षाफल की घोषणा आज की गई। जिसमें आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 6,34,480 छात्रों में 5,46,621 छात्र पास हुए है। और इस प्रकार कुल संख्या का यह 86.15% उत्तीर्णता है    

Read also – Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के लिए मतदान क्यों आवश्यक है? आइए जानते हैं

कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम से इतने प्रतिशत छात्र पास हुए- कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 39,658 छात्रों में 37,629 छात्र पास हुए है। जो 94.88% है। इसी प्रकार साइंस स्ट्रीम में 6,17,334 छात्रों में 5,42,008 छात्र पास हुए है। जो कुस संख्या का 87.08% है। इसी प्रकार तीनों संकायों को मिलाकर वाषिर्क इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुल 12,91,684 छात्रों में से 11,26,439 छात्र पास हुए है। जो कुस संख्या का 87.21 प्रतिशत है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *