Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा किया, जिसके तहत उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। बिहार में पहली बार बीजेपी के किसी नेता को गृह विभाग दिया गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), कैबिनेट सचिवालय, निगरानी और चुनाव विभाग अपने पास रखे हैं।Bihar:
Read Also: इन्फ्लुएंसर ओरी ने मादक पदार्थ मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए 25 नवंबर तक का समय मांगा
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।इसके अलावा 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की।नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए ये पहला अवसर है जब उनके पास गृह विभाग नहीं होगा। इससे पहले उनके सभी कार्यकाल में ये विभाग उनके पास ही रहा है।बीजेपी और कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) समेत कई दलों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में गृह विभाग को लेकर खींचातान चल रही थी।Bihar:
अब उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी राज्य की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।कैबिनेट विभाग की अधिसूचना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग और खान एवं भू-तत्व विभाग दिए गए हैं।मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग और विधि, दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग सौंपा गया है।इसके अलावा, रामकृपाल यादव को कृषि विभाग, संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग, अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। Bihar:
Read Also: परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर युवती की हत्या, भाई समेत 4 गिरफ्तार
सुरेंद्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग, रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और लखेंद्र पासवान को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सौंपा गया है।वहीं, श्रेयसी सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और खेल विभाग की जिम्मेदारी मिली है, जबकि प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता विभाग तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सौंपा गया है।जनता दल यूनाइटेड कोटे से विजय चौधरी को जल संसाधन, भवन निर्माण और संसदीय कार्य विभाग, बिजेंद्र यादव को वित्त, वाणिज्यकर, उर्जा, योजना विकास की जिम्मेदारी दी गई है।Bihar:
बिजेंद्र यादव बिहार कैबिनेट में सबसे उम्रदराज मंत्री है।श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य, लेशी सिंह को खाद्य उपभोक्ता, मदन सहनी को समाज कल्याण ऑर्ग जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।एलजेपी (रामविलास) के संजय कुमार को गन्ना उद्योग और संजय सिंह को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का मंत्री बनाया गया है।उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दीपक प्रकाश को पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (एचएएम) के संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है।Bihar:
