Bihar Budget News: बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।ये इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है।वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि इस साल बजट का कुल आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है।
Read also-J&K News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बजट सत्र से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद
उन्होंने कहा कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए ‘सबका साथ सबका विकास’ के सिद्धांत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘न्याय के साथ विकास’ के आदर्श वाक्य पर आधारित है।
Read also-Sports News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट, भारत को दिलाई शानदार जीत
विपक्षी दलों ने किया हंगामा- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार को घेरा है।विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बजट से पहले राबड़ी देवी हाथ में पोस्टर थामे पहुंचीं और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री देना चाहिए और गैस सिलेंडर की भी कीमत 500 रुपये होनी चाहिए, जिससे आम जनता को काफी सुविधा होगी।