Bihar Governor News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा किया। खान ने त्रिवेणी संगम तक नाव की सवारी की।पत्रकारों से बात करते हुए खान ने कहा, “हमेशा हमें ध्यान रखना चाहिए कि भारत की संस्कृति का सनातन आदर्श है, वो एकात्मता है। जहां सारे भेदभाव खत्म हो जाते हैं। हमारी संस्कृति कहती है कि किसी भी इंसान को दिव्य रूप में देखो। मानव ही माधव का रूप है और वो यहां बड़े जोर पर नजर आता है।”
Read Also: दोषी की सजा के खिलाफ दायर CBI याचिका कलकत्ता उच्च न्यायालय ने की स्वीकार
आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार: हमेशा हमें ध्यान रखना चाहिए कि भारत की संस्कृति का सनातन आदर्श है, वो एकात्मता है। जहां सारे भेदभाव खत्म हो जाते हैं। हमारी संस्कृति कहती है कि किसी भी इंसान को दिव्य रूप में देखो। मानव ही माधव का रूप है और वो यहां बड़े जोर पर नजर आता है।”
Read Also: रोज डे से हुई वैलेंटाइन डे की शुरुआत, दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश…
आरती में भी लिया हिस्सा- बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अरैल घाट पर शाम की आरती में हिस्सा लिया। भारत के लोकपाल के सदस्य और पूर्व न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने भी आरती में हिस्सा लिया और पूजा-अर्चना की।घाट पर बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु मौजूद थे।
PM भी लगा चुके है संगम में डुबकी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर पूजा की और संगम में पवित्र स्नान किया।इसके बाद मोदी ने एक्स पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। मोदी ने लिखा कि प्रयागराज में महाकुंभ में आकर धन्य हुआ। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का एक क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों अन्य लोगों की तरह, मैं भी भक्ति की भावना से भर गया था। मां गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद दें।पीएम मोदी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना की और सूर्यदेव को अर्घ्य भी दिया।