Bihar: बिहार में देर रात बड़ी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। पटना में तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलटने से उसमें सवार 2 यात्रियों की मौत और 28 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस वहां पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें 2 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया है।
Read Also: PM मोदी आज दिल्ली में आयोजित पहले बोडोलैंड महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें, बिहार(Bihar) के पटना में गुरुवार रात को तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इस बस दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना मसौढ़ी क्षेत्र के तारेगना-मठिया गांव के पास हुई है।
Read Also: छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-2030 लांच हुई
जानकारी के मुताबिक, Bihar में गया जिले के बेलागंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों के लोग बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे। रास्ते में बस एक डिवाइडर से टकराने के बाद संतुलन खो बैठी और पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई लोग घायल भी हुए। 15 घायलों को मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसमें 4 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है।