Bihar Makhana Festival: बिहार की राजधानी पटना में कृषि मंत्री मंगल पांडे ने शनिवार को मखाना महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया। पटना के बापू सभागार में आयोजित दो दिन के महोत्सव का उद्देश्य राज्य में मखाना किसानों की हालत में सुधार करना और उन्हें समृद्ध बनाना है।महोत्सव में किसानों ने अपनी मखाने की फसल को दिखाया और सरकार से इसके लिए अलग मार्केट बनाने की मांग की.Bihar Makhana Festival
Read also- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
मखाना व्यापारियों का मानना है कि इस तरह की कोशिशों से किसानों और व्यापारियों के बीच सरकारी नीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी.पिछले साल बिहार के प्रसिद्ध मिथिला मखाना यानी फॉक्स नट को जीआई टैग मिलने के बाद से व्यापार में तेजी आई है। व्यापारियों को उम्मीद है कि ऐसा ही सहयोग मिलने से मखाने का कारोबार और बढ़ जाएगा।
Read also- Weather Update: यूपी के इन 30 जिलों में तबाही मचाएंगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मखाना महोत्सव में क्या है खास- बता दें कि तीन व चार अगस्त को पटना के ज्ञान भवन में मखाना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन पैनल चर्चा की जा रही है. मखाना उत्पादन में वृद्धि की संभावना, मार्केटिंग की रणनीतियों पर विमर्श किया गया है. इसमें केएमएस एक्सपोर्ट्स, डीपी ग्रुप, बिग बास्केट, रिलायंस, फ्लिपकार्ट, डाबर इंडिया, स्विग्गी आदि के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने स्टॉल लगाया है.
