भारतीय युवा कांग्रेस ने बिहार के युवाओं के लिए मेगा रोजगार मेला 2025 का किया आयोजन

Bihar: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज ज्ञान भवन, पटना में बिहार के युवाओं के लिए मेगा रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में बिहार के युवाओं

Bihar: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज ज्ञान भवन, पटना में बिहार के युवाओं के लिए मेगा रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में बिहार के युवाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस का रोजगार मेला आज ज्ञान भवन, पटना में आयोजित किया गया, इस रोजगार मेले में प्राइवेट कंपनियों ने युवाओं के इंटरव्यू लिए, प्राइवेट कंपनिया जैसे टाटा अलायन्स, फ्लिपकार्ट, जिप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिरला, हिटाची, अर्बन क्लैप, जैसी 190 कंपनिया इस रोजगार मेले में शामिल हुई।

इस दौरान रोजगार मेले में लगभग 48000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, लगभग 20000 से ज्यादा युवाओं के इंटरव्यू हुए, और लगभग 7000 से ज्यादा युवाओं को हाथों-हाथ जॉब लेटर मिले। इसके साथ ही साथ कई युवाओं को कंपनियों के HR द्वारा दूसरे राउंड के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

Read Also: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का भारत-पाकिस्तान जंग को लेकर सनसनीखेज दावा

इस दौरान कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता गण भी शामिल हुए, कार्यक्रम में एआईसीसी बिहार और युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू , बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह , एआईसीसी NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार , लोकसभा सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास , पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना और पूनम पासवान भी शामिल हुए। Bihar

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि युवा कांग्रेस का ये रोजगार मेला राहुल गांधी के विज़न पर यक़ीन रखने वालों की मुहिम है। जिन युवाओं को नौकरी मिल रही है, वो सिर्फ़ उनकी जीत नहीं है, वो हमारे लिए भी प्रेरणा है। भाजपा पिछले 20 साल से बिहार में, 11 साल से केंद्र में सत्ता में है, पर बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, विपक्ष में होने के बावजूद युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी श्री राहुल गांधी की प्रेरणा लेकर बिहार के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करा रही है, अगर नियत साफ हो तो सब हासिल किया जा सकता है, 20000 से भी ज्यादा युवा इस रोजगार मेले में आए आज और लगभग 7000 युवाओं को आज रोजगार मिला।

इन आंकड़ों से ये साबित हो जाता है कि डबल इंजन की सरकार बिहार में पूरी तरह विफल है, नीतीश कुमार जी के बीमार होने के बाद से बिहार सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है, डबल इंजन की सरकार को केवल अपने अरबपति मित्रो की चिंता है, डबल इंजन की रिमोट कंट्रोल सरकार में युवाओ को तो नहीं पर अपराधियों को जरूर रोजगार मिल गया है, आए दिन बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बिहार वासियों से और बिहार के युवाओं से अपील कि वो आने वाले चुनाव में एक ऐसी पार्टी और संगठन को वोट दे जो बिहार के लिए जो बोले वो करे न कि ऐसी पार्टी को जो जुमले बोले और बिहार की बोली लगाए। इस अवसर पर बिहार कांग्रेस और युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि पटना में आयोजित ‘महा रोजगार मेले’ में भारी संख्या में युवा जुटे हैं। ये तस्वीरें बताती हैं कि BJP-JDU सरकार ने युवाओं को नौकरी नहीं दी, सिर्फ झूठी दिलासा और जुमले दिए हैं।

इन हजारों मेहनती युवाओं की उम्मीद कांग्रेस से है। हम उनके सपनों को साकार करने की राह आसान कर उन्हें नौकरियां दिलवा रहे हैं। बिहार में बेरोज़गारी सिर्फ़ एक आंकड़ा नहीं, एक लंबा इंतज़ार है.. जो आज पटना के ज्ञान भवन में उमड़ी इस भीड़ में साफ़ दिखता है। जब डबल इंजन सरकार ने नौकरियों के रास्ते बंद कर दिए, तब युवा कांग्रेस ने बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद का दरवाज़ा खोला है। डबल इंजन सरकार ने जिन युवाओं को अनदेखा किया, उनके साथ आज कांग्रेस खड़ी है। Bihar

Read Also: ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या, 2 लोग गिरफ्तार

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि रोजगार मेले कि ये भीड़ सिर्फ़ एक मेले की नहीं है, ये उस पीढ़ी की पुकार है जो सालों से झूठे वादों और अधूरे इरादों से जूझ रही है। ये उमड़ा जनसैलाब साफ़ कह रहा है कि बिहार के युवाओं को किसी रहम की नहीं, सिर्फ़ एक अवसर की ज़रूरत है। सालों BJP और JDU की सरकारें रहीं, मगर ऐसा रोज़गार मेला कभी नहीं हुआ, राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर, हमने बिहार के युवाओं को रोज़गार देकर उनका हक़ लौटाया है।

इस दौरान आज के कार्यक्रम में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी मो. शाहिद, अध्यक्ष गरीब दास, राष्ट्रीय सचिव हरि कृष्णा, रोहित कुमार, शेष नारायण ओझा, पुनीत पार्य, समेत कई राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण, कई प्रदेश अध्यक्ष गण और अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *