Worli Hit And Run Case: मुंबई बीएमडब्यू हिट-एंड-रन केस के मुख्य आरोपित मिहिर शाह को कोर्ट ने बुधवार को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।शाह को कावेरी नखवा की मौत के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।मिहिर शाह पर आरोप है कि उन्होंने रविवार की सुबह बीएमडब्ल्यू कार से साउथ-सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी कावेरी नखवा की की मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप गंभीर रुप से घायल हो गए थे।
Read also – Smartphone की Expiry Date भी होती है क्या? जानें कितनी है आपके स्मार्टफोन की लाइफ
जानें कब हुई थी गिरफ्तारी? पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि मिहिर शाह ने तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से प्रदीप की बाइक को टक्कर मारी। उसके बाद शाह ने अपनी कार से कावेरी नखवा को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। हादसे को अंजाम देने के बाद मिहिर ने कार आगे रोकी और ड्राइवर के साथ सीट बदलकर दूसरे वाहन से फरार हो गया।पुलिस का कहना है कि पालघर के शिवसेना (शिंदे गुट) नेता राजेश शाह ने हादसे के बेटे मिहिर के फरार होने में मदद की। राजेश शाह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं लेकिन बुधवार को शिवसेना ने उन्हें डिप्टी लीडर के पद से बर्खास्त कर दिया। 24 वर्षीय मिहिर शाह को मंगलवार गिरफ्तार किया गया था।
Read also-गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान
स्कूटी से मारी थी टक्कर – आपको बता दें कि रविवार मिहिर शाह जुहू स्थित एक बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके बाहर निकल रहा था, और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटी को बहुत तेजी से टक्कर मार दी थी। स्कूटी पर मछुआरे दंपत्ति कावेरी नखवा एवं प्रदीप नखवा सवार थे। इस दुर्घटना में कावेरी नखवा की मौके पर ही कार से कुचलकर मौत हो जाती है।और प्रदीप नखवा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद से ही आरोपी मिहिर फरार चल रहा था ।