(अजय पाल)Bishan Singh Bedi Passes Away:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के कप्तान रहे।बिशन सिंह बेदी का नाम दुनिया के महान स्पिनरों में गिना जाता है।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 23 अक्टूबर को अचानक से उनके निधन की खबर आई।जैसी ही यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई। फैन्श ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Read also-Rani Mukerji ने दुर्गा पूजा में तनीषा मुखर्जी के साथ किया धुनुची डांस, वीडियो वायरल
बिशन सिंह बेदी के निधन पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, गृहमंत्री अमित शाह और विपक्षी दलों के नेताओं ने दुख जताया है.जय शाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट ने आज एक आइकन को खो दिया.
अलविदा बिसन सिहं बेदी -बिशन सिंह बेदी ने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन्होनें 12 साल तक टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी ही नहीं बतौर कप्तान में भी खूब नाम कमाया। 1979 में क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले 67 टेस्ट मैच खेले और 28.7 के शानदार औसत से 266 विकेट लिए। इस दौरान वो भारत की ओर से सबसे जादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ थ ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
