Bishnoi: कनाडा ने सोमवार को बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन की सूची में डाल दिया। कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा, ‘‘बिश्नोई गिरोह द्वारा आतंकवाद, हिंसा और धमकी के लिए विशिष्ट समुदायों को निशाना बनाया गया है।आपराधिक आतंकवादियों के इस समूह को सूचीबद्ध करने से हमें उनके अपराधों का सामना करने तथा उन्हें रोकने के लिए और अधिक शक्तिशाली व प्रभावी उपकरण मिलते हैं।’’Bishnoi
Read Also-PM मोदी ने किया दिल्ली BJP के नव-निर्मित कार्यालय का उद्घाटन
कनाडा में किसी संगठन को आतंकवादियों की सूची में डाले जाने से संघीय सरकार को उसकी संपत्ति, वाहन और धन को ज़ब्त करने का अधिकार मिल जाता है, साथ ही कनाडा के कानून प्रवर्तन को आतंकवादी अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए अतिरिक्त प्रावधान भी मिल जाते हैं।Bishnoi
Read Also- हरियाणा में धान और बाजरे की सरकारी खरीद जारी, मंत्री अरविंद शर्मा ने किया अनाज मंडी का दौरा
जानें पूरा मामला- प्राप्त जानकारी के अनुसार कनाडा सरकार में जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने बताया भारत और विदेशों में हत्या, जबरन वसूली, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई और उसके अन्य सदस्यों को कनाडा ने अपनी आपराधिक संहिता के तहत ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया ।