(प्रणय शर्मा): कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के द्वारा दिया गया विवादित बयान पर बीजेपी लगातार हमला बोल रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने आज कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास तक विरोध मार्च निकाला, बीजेपी ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा ने सिर्फ पीएम का नही बल्कि सभी देशवासियों का अपमान किया। प्रदर्शन की यह तस्वीरें दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर की है। बीजेपी ने आज कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
बीजेपी ने आरोप लगाया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता जी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी है। जिसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए, और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पवन खेड़ा को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बैखलाहट में कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह के अशोभनीय बयान दे रहे हैं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने जनपद से लेकर सोनिया गांधी के आवास तक विरोध मार्च भी निकाला प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा की आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उठाए गए कदमों से आज देश तरक्की की राह पर है। लेकिन ये कांग्रेस पार्टी यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह का अभद्र बयान कांग्रेस पार्टी के किसी नेता के द्वारा प्रधानमंत्री को दिया गया हो, उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के अलग अलग नेताओं ने पीएम मोदी पर अशोभनीय बयान दिए हैं लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दिया है।
Read also: 22 फरवरी को होने वाले दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार
बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक राजनीतिक दल के नहीं बल्कि सभी देशवासियों के हैं ऐसे में पवन खेड़ा के द्वारा दिया गया बयान देश की जनता का अपमान है, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा के द्वारा दिए गए बयान से एक बार फिर से साबित होता है कि आखिर कांग्रेस पार्टी की संस्कृति क्या है और वह किन बातों में विश्वास रखती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

