राजस्थान में ईडी छापों पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी: अपराधियों को पकड़ने का कोई निश्चित समय होता है क्या

Rajasthan Election 2023:ईडी अभी तक पांच हजार जगहों पर छापेमार चुकी है, पिछले नौ सालों में और एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये रिकवर हो चुका है अभी तक देश के अंदर, जिससे देश के अंदर बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही है और एम्स बन रहे हैं। जो ये नेता हैं 15-20 ये तो 15-20 हैं लेकिन पांच हजार लोग नेताओं की शरण में, अधिकारियों की शरण में उनका आधिपत्य साबित करते हुए देश का पैसा लूट रहे थे।ये समय उचित नहीं है , अभी चुनाव से पहले रेड नहीं डलनी चाहिए, घर में चोर घुस जाए सुबह चार बजे भोर का समय है और चार बजे चोर को नहीं पीटना चाहिए क्योंकि वो तो पवित्र समय है तो घर में चोर को चार बजे के समय के चक्कर में माल भरकर ले जाएगा तो क्या करोगे आप लोग? तब चोर को पकड़ने के लिए क्या समय का मुुहुर्त निकालना पड़ता है?

Read also-जम्मू कश्मीर से दिल्ली के लिए अमृत कलश यात्रा रवाना

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने टोंक में शनिवार को ईडी के काम की सराहना करते हुए कहा कि ईडी ने अब तक पिछले नौ साल में देश भर में लगभग पांच हजार जगहों पर छापे मारे हैं और एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये रिकवर हो चुका है।कांग्रेस ने पार्टी के नोताओं पर राजस्थान विधान चुनाव से पहले हो रहे छापे को लेकर गलत बता रहे हैं। ईडी ने गुरुवार को कथित परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत जयपुर और सीकर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिसरों पर छापेमारी की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में तलब किया।200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *