BJP के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री बनने की बधाई दी। इसके उपरांत धनखड़ ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनने पर शिवराज सिंह चौहान को भी बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
Read Also: बजट पूर्व बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने प्रदेशहित में ये प्रस्ताव रख किया विशेष आग्रह
राष्ट्रीय सचिव के दिल्ली प्रवास के दौरान हरियाणा निवास पहुंचकर पूर्वी दिल्ली से नव निर्वाचित सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने ओपी धनखड़ से मुलाकात की। धनखड़ ने हर्ष मल्होत्रा को केंद्र सरकार में मंत्री बनने पर उनका मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी और सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सचिव धनखड़ लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के प्रभारी रहे और उनके कुशल मार्ग दर्शन में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर BJP को लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त हुई।
ओपी धनखड़ ने पार्टी अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान हरियाणा में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से पूरा करने का आग्रह किया। बाढसा आरोग्य धाम में चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट पर भी विचार विमर्श हुआ। इस दौरान हरियाणा में होने जा रहे आगामी विधान सभा चुनाव और अन्य विषयों पर भी दोनों नेताओं के बीच सार्थक चर्चा हुई।
Read Also: भारत दौरे पर बांग्लादेश की PM शेख हसीना, दोनों देशों के बीच हुए कई अहम समझौते
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और कृषि मंत्री बनने पर बधाई देकर उनके सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने, किसानों पीएम सम्मान निधि की 17वीं किश्त पदभार संभालते ही जारी करने पर किसान बंधु ओपी धनखड़ ने पीएम मोदी और शिवराज चौहान का धन्यवाद किया। इस दौरान खेती – किसानी हितैषी मुद्दों समेत कई विषयों पर दोनों नेताओं के बीच सार्थक चर्चा हुई। शिवराज सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय किसानों के हितों को सर्वोपरि रखेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

 
			
 
	 
						 
						