BJP: हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वो 89 वर्ष के थे।परिवार के सूत्रों ने बताया कि मिश्र का सुबह चार बजे देहांत हो गया। वह पिछले काफी दिनों से बीमार थे और मिर्जापुर में अपनी सबसे छोटी बेटी के परिवार के साथ रहते थे।छन्नूलाल की बेटी नम्रता मिश्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘उम्र संबंधी समस्याओं के कारण वह पिछले 17 से 18 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह करीब चार बजे घर पर उनका निधन हो गया।’’BJP
Read also-RSS के शताब्दी समारोह में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद बोले- अच्छे लोग राजनीति से दूर रह रहे
मिश्र का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे वाराणसी में किया जाएगा।उनके परिवार में उनके पुत्र, तबला वादक रामकुमार मिश्र और तीन पुत्रियां हैं।’एक्स’ पर पोस्ट में मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने में उनके योगदान को याद किया।प्रधानमंत्री ने लिखा, “प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने अपना जीवन भारतीय कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि विश्व मंच पर भारतीय परंपराओं को स्थापित करने में भी अमूल्य योगदान दिया।BJP
Read also-अमेरिका में ‘शटडाउन’ लागू! 750,000 कर्मचारियों की हो सकती है जबरन छुट्टी
मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता रहा। 2014 के चुनाव में, वो वाराणसी सीट के लिए मेरे प्रस्तावक भी थे। इस दुःख की घड़ी में मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।संगीत सम्राट के नाम से विख्यात ‘पद्य विभूषण’ पंडित छन्नूलाल मिश्र के परिवार में तीन पुत्रियां और एक पुत्र है।उनकी पत्नी का तीन वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। उनके पुत्र रामकुमार मिश्र भी जाने माने तबला वादक हैं।BJP