Weather Update-आंधी-बारिश बदलेगी दिल्ली-NCR का मौसम! इन राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

Weather Update- दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड  बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैवहीं दिल्ली- NCR दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई हल्की बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिला।और न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री ज्यादा 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम विज्ञान विभाग ने ये जानकारी दी. मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर “खराब” श्रेणी में 253 रहा।शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

पहाड़ी इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

21 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके प्रभाव से, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है.

20 फरवरी को वायुमंडलीय परिस्थितियों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई हैं इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि  सोमवार को लाहौल और स्पीति, किन्नौर के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।

Read also – जानिए अगर धरती पर ऑक्सीजन 90% हो जाए तो आपके साथ क्या होगा?

मौसम कार्यालय ने आज हिमाचल प्रदेश के 12 में से सात जिलों में “भारी” से “बहुत भारी” बारिश/बर्फबारी और तूफान के साथ ओलावृष्टि, तेज हवाएं और बिजली गिरने का “रेड” अलर्ट जारी किया हैं इस बीच, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 21 फरवरी तक बारिश होगी।

न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *