Rahul Gandhi- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लागू करने में देरी कर रही है। बीजेपी चाहती है कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो लेकिन कांग्रेस आज चाहती है कि इसमें ओबीसी को भी शामिल किया जाए।
राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है। महिला आरक्षण को लागू करने के लिए विधानसभा और लोकसभा की 33 फीसदी सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती है। मगर इन्होंने बहाना बनाया है ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो।…Rahul Gandhi
हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय की आधारशिला रखी। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Read also-सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करना वैश्विक उद्योग के लिए बड़ा संकेत-अश्विनी वैष्णव
‘जब मैंने जाति जनगणना के लिए बोला तो संसद में मेरी आवाज दबा दी गई’: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि जब उन्होंने संसद में जाति जनगणना का मुद्दा उठाने की कोशिश की तो बीजेपी सांसदों ने उनकी आवाज दबाने की कोशिश की। जयपुर के मानसरोवर इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ”…इस देश में कितने ओबीसी, दलित, आदिवासी हैं?
इस सवाल का जवाब जाति जनगणना से ही मिल सकता है। जैसे ही मैंने इस मुद्दे को उठाना शुरू किया संसद में जातीय जनगणना, बीजेपी सांसदों ने मेरी आवाज दबाने की कोशिश की. टीवी कैमरा इसलिए घुमाया गया ताकि देश के ओबीसी को पता न चले कि जिस देश को 90 लोग चला रहे हैं, उसमें सिर्फ 3 ओबीसी वर्ग से हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये कार्यालय की आधारशिला रखी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
