DUSU Election Results: ABVP ने 3 पदों पर हासिल की जीत, उपाध्यक्ष पद पर NSUI का कब्जा

DUSU Election Results: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP ) ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ( NSUI ) के अभि दहिया ने जीत हासिल की।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। ABVP अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने शानदार जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसआईयू ने जीत हासिल की। साथ ही बात करे अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 20,345 वोट मिले। वहीं एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 23, 460 मत मिले। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया को 22,331 वोट और एबीवीपी सुशांत धनखड़ को 20,502 वोट मिले। सचिव पद पर एबीवीपी की अपराजिता को 24,534 वोट और वहीं एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11,597 वोट मिले। सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला को 24,955 वोट और एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14,960 वोट मिले।

Read Also: बीजेपी चाहती है कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो लेकिन हम इसे आज ही चाहते हैं- राहुल गांधी

वहीं दूसरी ओर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव मे प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइट सेक्रेटरी पदों के लिए 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), कांग्रेस से जुड़े नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), माकपा समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) से संबद्ध ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने चारों पदों पर उम्मीदवार उतारे थे। ओर बीती 22 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान हुए थे ओर शनिवार 23 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव की मतगणना हुई जिसमे ABVP ने तीन सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

बहराल छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक रहा और साथ ही छात्रसंघ चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी गई थी और साथ ही मतगणना केंद्र के आसपास बैरिकेडिंग भी की गई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *