Kolkata Rape-Murder case: कोलकाता के आर. जी. कर कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रेप-हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिलीगुड़ी में नगर निगम के पास धरना दिया।बीजेपी कार्यकर्ताओं को टीएमसी सरकार के खिलाफ तख्तियां और नारे लगाते देखा गया।घटना के बाद बीजेपी ने राज्य भर में अपना विरोध कार्यक्रम तेज कर दिया है। पार्टी बुधवार को हर ब्लॉक में प्रशासनिक कार्यालयों के बाहर धरना कार्यक्रम कर रही है।
Read Also: देश में FDI चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उछाल, 47.8 फीसदी की बढ़ोतरी
अग्निमित्रा पॉल ने लगाया गंभीर आरोप- पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पेशल सेशन में ममता सरकार सरकार के रेप विरोधी बिल पास किए जाने के बाद मंगलवार को बीजेपी विधायकों ने कोलकाता में विधानसभा से मार्च निकाला।बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “हम बंगाल के लोगों के लिए लड़ने के लिए सड़क पर हैं। चाहे विधानसभा के अंदर हो या विधानसभा के बाहर, हम न्याय चाहते हैं।हम जानते हैं कि सीबीआई के लिए न्याय देना मुश्किल है क्योंकि आरजी कर में हत्या के लगभग सभी सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है, इसलिए हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी इस्तीफा दें।
Read Also: उत्तराखंड का मौसम लेने वाला है नया रूख, IMD ने दी लोगों को चेतावनी
CM ममता ने पेश किया अफराजिता बिल – बंगाल सरकार की ओर से पेश किए गए अपराजित बिल में रेप, हत्या के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान है. इस विधेयक के तहत चार्जशीट दायर करने के 36 दिन के अंदर मौत की सजा का प्रावधान होगा. वहीं जुर्म साबित होने के 10 दिन में फांसी दे दी जाएगी ।
अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक कानून – विधेयक के मसौदे में बलात्कार पीड़िता की मौत होने या उसके स्थायी रूप से अचेत अवस्था में चले जाने की सूरत में ऐसे दोषियों के लिए मृत्युदंड के प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है।इसके अलावा विधेयक में बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा देने का भी प्रावधान है।‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) विधेयक 2024’ कानून का उद्देश्य बलात्कार और यौन अपराधों से संबंधित नs प्रावधानों को शामिल करके महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा देना है।