(प्रियांशी श्रीवास्तव): दिल्ली नगर निगम चुनाव बिल्कुल दहलीज पर खडें है तो वहीं दूसरी ओर अरविद केजरी वाल पर सियासी संकट हैं कि छटने का नाम नही ले रहे हैं। केजरीवाल की सियासी गलियारों में बीजेपी कब, कहां, कैसे वार कर रही है इस बात का अंदाजा खुद सीएम केजरीवाल को भी नही हो पा रहा है । बीजेपी एक के बाद एक स्टिंग ऑपरेशन केजरीवाल के खिलाफ चलाने में लगी हुई है । तो वहीं आज फिर एक बार बीजेपी स्टिंग लाई है जिसमें आम आदमी पार्टी को लेकर स्टिंग ऑपरेशन का एक और स्टिंग वीडियो जारी किया ।
दरअसल अब आपको बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आप के खिलाफ जो स्टिंग जारी किया है उसमें केजरीवाल घिरते नजर आ रहे है। भाजपा का कहना है कि रोहिणी वार्ट 54 से टिकट की दावेदार आम आदमी पार्टी की एक कार्यकर्ता बिंदू श्री राम ने यह स्टिंग आपरेशन किया है टिकट के बदले आप नेताओ ने 80 लाख रूपये की मांग की बिंदू ने पूरी बात-चीत को कैमरे में रिकॉर्ड को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है। जिसके बाद पूरे मामलें ने जमकर तूल पकड़ लिया है।
Read also:इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आगाज, इस स्टार को मिला ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’
बता दें कि इस पूरे मामले में स्टिंग वीडियो जारी किया गया जिसके दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस भ्रष्टाचार की स्क्रिप्ट लिखने वाला और कोई नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल हैं। स्टिंग मास्टर का स्टिंग हुआ है। केजरीवाल कट्टर भ्रष्ट पार्टी के भ्रष्टतम नेता है। यह छोटा मोटा गैंग नही बल्कि ये पूरी चोरों की बारात हैं।
आप का रिएक्शन
तो वहीं अब आप पार्टी के नेताओं की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर जवाब देते हुए कहा हे कि बीजेपी वाले रोज मनोहर कहानियां ले आते हैं। साथ ही आप पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने भी बीजेपी के स्टिंग और आरोप पर अपनी प्रतिक्रियां दी हैं कि ये स्टिंग आ रहा है इससे तय है बीजेपी एमसीडी चुनाव हार रही है, कोई मिल गया उसका स्टिंग बना लिया जनता पूछ रही है बीजेपी ने 15 साल में क्या किया, रोज रोज फर्जी स्टिंग ला रहे है ।डिमांड है इसलिए दलाल एक्टिव हो गए, पैसा से टिकट नहीं मिला है इससे ये सामने आ गया है, तय है बीजेपी एमसीडी चुनाव हार रही है।आम आदमी पार्टी ने एक रूपया लेकर टिकट नहीं दिया आप बीजेपी कांग्रेस नही यहा पैसा से टिकट नहीं मिलता है। BJP News Sting Opration
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

