(प्रियांशी श्रीवास्तव): (IFFI) यानि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। फिल्म फेस्टिवल सिनेमा जगत के इस सुनहरे मौके पर तमाम कलाकारों को पुरस्कारों से नवाजा गया है। हुनरमंद ,सघर्षशील, बड़े बड़े सितारों को सम्मानित किया गया है। भारतीय सिनेमा के इस फिल्म महोत्सव कार्यक्रम को गोवा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम में आयोजन किया गया है।
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल मे कई बड़ी हस्तियां शिरकत करते नजर आई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सेरेमनी का उद्घाटन किया। भारत के इस बड़े फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को सम्मानित किया गया है। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी को आईएफएफआई में विशेष सम्मान से नवाजा गया है। ये फिल्म फेस्टिवल 28 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें देश और विदेश की कई फिल्मों को दिखाया जाएगा।
Read also:योगी सरकार ने दिया पुलिस को बड़ा तोहफा
साथ ही आपको बता दें कि 53वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ दे ईयर’ के खिताब से नवाजा गया है। ये लाजिमी भी है क्योंकि चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा फिल्में कर के अपने लिए एक खास प्लेटफॉर्म तैयार किया है। दूसरी ओर इस साल राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है। अजय के साथ ही हिंदी सिनेमा के कलाकार परेश रावल, सुनील शेट्टी, मनोज बायपेयी और बाहुबली फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली के पिता और लेखक विजयेंद्र प्रसाद को आईएफएफआई 2022 में सम्मानित किया गया है। International film festival of india
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
