Bollywood: अभिनेता सनी देओल और ज्योतिका एक आगामी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं।एक एक्शन थ्रिलर बताई जा रही इस अनाम फिल्म का निर्देशन बालाजी गणेश कर रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म का निर्माण फरवरी में शुरू होने वाला है। Bollywood:
Read Also: राष्ट्रीय मतदाता दिवश पर राष्ट्रपति मुर्मू बोली- भारतीय प्रलोभन और और गलत सूचनाओं से दूर रहकर…
ये फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और ए. आर. मुरुगाडोस के सहयोग से बन रही है।देओल की हालिया फिल्म “बॉर्डर 2” शुक्रवार को रिलीज हुई। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1997 में रिलीज जे. पी. दत्ता की फिल्म का सीक्वल है।इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं। इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे. पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। Bollyw
Read Also: PCB: टी20 विश्व कप से बहिष्कार के बाद पाकिस्तान का यूटर्न, PCB ने टीम की घोषणा की
:इसके बाद वो प्रीति जिंटा के साथ “लाहौर 1947” में नजर आएंगे। इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत किया गया है ज्योतिका की नवीनतम सीरीज “डब्बा कार्टेल” है। नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज फरवरी 2025 में रिलीज हुई थी और इसमें शालिनी, अंजली आनंद, निमिषा सजययन और शबाना आजमी ने भी अभिनय किया है। Boll
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
ywood:
