Bollywood: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान रविवार को 60 साल के हो गए। इस मौके पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।तीन दशक से ज्यादा समय से अपनी करिश्माई शख्सियत, बहुमुखी प्रतिभा और दर्शकों से गहरे जुड़ाव के लिए मशहूर शाहरुख आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े चेहरे बने हुए हैं।अभिनेत्री यामी गौतम ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद को लगातार नए रूप में ढाला और हमेशा प्रासंगिक बनाए रखा। उनके मुताबिक वक्त के साथ लोगों का प्यार उनके लिए और बढ़ता गया।Bollywood:
Read also- Bihar: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले- निर्वाचन आयोग हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं…
उन्होंने कहा कि शाहरुख दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है।फिल्ममेकर सुपर्ण वर्मा ने कहा कि उनके लिए शाहरुख सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिनसे आप प्यार और सम्मान दोनों कर सकते हैं।Bollywood:
Read also-Karnataka: बेंगलुरू में रफ्तार का कहर, एंबुलेंस की चपेट में आने से दंपति की दर्दनाक मौत
अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि शाहरुख ने किसी न किसी तरह हम सबकी जिंदगी में योगदान दिया है।‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसे एंटी-हीरो किरदारों से लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के रोमांटिक राज तक, और फिर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसे एक्शन ब्लॉकबस्टर्स तक शाहरुख की सिनेमाई यात्रा कमाल की रही है।Bollywood:
