Bad Newz’ star Vicky Kaushal: बैड न्यूज’ की स्क्रीनिंग में स्टारकास्ट विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी नजर आए।विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, नेहा धूपिया, लक्ष्य, वामिका गब्बी, नुसरत भरुचा, कुशा कपिला, जाकिर खान, माधुरी दीक्षित, रिया चक्रवर्ती, राघव जुयाल गुरुवार को “बैड न्यूज़” की स्क्रीनिंग के लिए ईशान खट्टर, चंकी पांडे, रकुल प्रीत सिंह और सनी कौशल समेत कई सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर दिखे।
Read also-Airlines Service Down: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी से दुनिया में मचा हड़कंप, एयरलाइंस सर्विस हुई ठप
सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म- एमी विर्क ने ब्लैक शर्ट और ब्राउन कोट पैंट के साथ मोनोक्रोम लुक वाला टू-पीस सूट पहना था और उन्होंने ब्लैक शूज के साथ इस लुक को पूरा किया।तृप्ति डिमरी ने सिल्वर मैटेलिक हील्स के साथ व्हाइट ड्रेस पहनी और खूबसूरत स्टोन नेकपीस के साथ लुक को पूरा किया।विक्की कौशल ने ब्लू प्रिंटेड शर्ट और ब्लू कोट पैंट के साथ मोनोक्रोम लुक पहना था और ब्लैक लोफर्स के साथ लुक को पूरा किया।विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
Read also- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में NCORD की 7वीं शीर्षस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
व्हाइट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखी कैटरीना कैफ – कैटरीना कैफ व्हाइट ड्रेस और व्हाइट कोट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने लुक को व्हाइट ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ पूरा किया।अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की ड्रेस और ब्लैक कलर की हील्स में अपने लुक को चार चांद लगा दिए।करण जौहर ने ब्लैक की टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस और लेदर जैकेट पहनी थी। उन्होंने ब्लैक कलर के शूज के साथ लुक को पूरा किया।”बैड न्यूज” कॉमेडी फ़िल्म है, जिसका डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है और इसकी कहानी इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने लिखी है। ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
