Bollywood Year Ender: साल 2024 का अंत करीब आ रहा है। इस साल बॉलीवुड की कई शादियां सुर्खियों में रहीं। इस साल की मशहूर शादियों में भव्य पारंपरिक समारोहों के साथ कई हस्तियां शादी के बंधन में बंधीं। आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे के मिलन के साथ साल की शुरुआत हुई। इस जोड़े ने तीन जनवरी को करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की।
Read Also: दिल्ली-NCR में आज बारिश की संभावना, इस सप्ताह पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में समुद्र के किनारे शादी की। शादी समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। वहीं, 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा के मुंबई स्थित आवास पर जहीर इकबाल ने सात फेरे लिए। शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।साथ ही सितंबर में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी हुई। इस कपल ने 16 सितंबर को करीबियों की मौजूदगी में शादी की। दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही।
Read Also: CM विष्णुदेव साय 23 दिसंबर को नई दिल्ली में इन्वेस्टर मीट में निवेशकों से करेंगे संवाद
इसके अलावा, सोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने चार दिसंबर को हैदराबाद में एक पारंपरिक तेलुगु समारोह में शादी कर ली। अभिनेता कालिदास जयराम आठ दिसंबर को केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में मॉडल तारिणी कलिंगरायर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने 11 दिसंबर को हुए निजी समारोह में शेन ग्रेगोइरे से शादी की। इस शादी के साथ ही 2024 में सेलिब्रिटीज की शादी का सीजन खत्म हो गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
