(अंकित ठाकुर): भिवानी पहुँचे बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है। इस बार इस सरकार को नहीं बदला तो हरियाणा का नाश हो जाएगा। साथ ही कहा कि लोग जहां से चाहेंगे, वो वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता और विश्व के नंबर वन रहे बॉक्सर विजेंदर सिंह अपने पैत्रिक गाँव कालुवास आए थे। वो अपने गाँव में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर परिवार के साथ मंदिर में माथा टेकने पहुँचे। इसके बाद अपने साथियों से राजनीतिक हालातों पर चर्चा करके अपनी आने वाली फ़िल्म के बारे में बता रहे थे।
इस दौरान मीडिया से मुख़ातिब होते हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बताया कि आज हरियाणा की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है। सरपंच ई टेंडरिंग से दुखी हैं, कर्मचारी OPS लागू करवाने के लिए लाठी खा रहे हैं, युवा अग्निवीर के झूंझने से परेशान हैं और आमजन फ़ैमिली ID से दुखी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि इस सरकार ने कितने काम किए हैं। विजेंदर सिंह ने खेल कोच घटाने पर हरियाणा सरकार बदले की बात कही। वहीं बढ़ते नशे को लेकर कहा कि ये सरकार हर मुद्दे की बात पर हिन्दू मुस्लिम, जाट नोनजाट व मंदिर की बात करती है। विजेंदर ने कहा कि अब टाइम आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए, वरना हरियाणा का नाश होगा।
Read also: दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में बीजेपी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बताया राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से हिन्दूस्तान जोड़ने का काम किया और ग़लत को लेकर आवाज़ उठाई। वहीं हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी को उन्होंने छोटी बात बताया और कहा कि सरकार बनने पर सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग जहां से कहेंगे मैं वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हूँ। वो चाहे हरियाणा हो, राजस्थान हो, यूपी हो या फिर दिल्ली। विजेंदर ने कहा कि सलमान खान के साथ उनकी फ़िल्म ईद पर रिलीज़ होगी।
बॉक्सिंग रिंग में अपना सिक्का जमाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा सरकार को हर लिहाज़ से फैल बता कर बदने की माँग कर रहे हैं। पर अब देखना होगा कि फ़िल्मों के साथ राजनीतिक में विजेंदर का जलवा बॉक्सिंग की तरह क़ायम होता है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
