दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में बीजेपी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

(प्रणय शर्मा): दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में बीजेपी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बीजेपी का कहना है की कोर्ट की तरफ से इस मामले में जो भी अगला आदेश दिया जाएगा उसका पार्टी पालन करेगी और अपनी रणनीति उसी के हिसाब से फिर आगे की बनाई जाएगी। दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार लगातार बढ़ रही है। हालात में है कि निगम में दो बार पार्षदों के बीच में मारपीट तक की तस्वीर देखने को मिली है शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के हुए चुनाव और उसके आए नतीजों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी रहा।

इसी बीच बीजेपी ने मेयर शैली ओबरॉय के उस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी, जिसमें उन्होंने दोबारा चुनाव कराने की बात कही है हाईकर्ट से बीजेपी को एक बड़ी राहत मिली और नए सिरे से होने वाले चुनाव पर फिलहाल रोक लगा दी है। बीजेपी ने फैसले का स्वागत किया है। बीजेपी का कहना है कि कोर्ट अब आगे इस मामले में जो भी फैसला करेगी उसी के तहत पार्टी अपना अगला कदम उठाएगी बीजेपी के पूर्व मेयर जयप्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी सदन में सभी मर्यादाओं को लांघ रही है।

बीजेपी नेता जयप्रकाश ने कहा कि कोर्ट ने यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मेयर बैलेट पेपर सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखें उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर अब अगली सुनवाई अहम रहेगी। कोर्ट की तरफ से मेयर को भी एक नोटिस भेजा गया है। जिसका जवाब उन्हें दाखिल करना होगा जयप्रकाश ने कहा कि बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में कोर्ट की तरफ से जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उसी पर आगे कदम पार्टी उठाएगी हालांकि बीजेपी लगातार इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।

Read also: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में तीन दिवसीय कांग्रेस महाधिवेशन हुआ संपन्न

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट में बीजेपी के पार्षद शिखा राय और कमलजीत सहरावत ने याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस चुनाव में जीतने के बावजूद मेयर के द्वारा रिजल्ट को डिक्लेअर नहीं किया गया। यहां तक कि चुनाव आयोग की टेक्निकल टीम की तरफ से जो रिजल्ट पेश किया गया उसे भी मेयर ने रोक दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *