सीबीआई दफ्तर मे मनीष सिसोदिया से पूछताछ, दफ्तर के बाहर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा

(साहिल भांबरी): सीबीआई दफ्तर मे मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है। CBI दफ्तर के बाहर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है दिल्ली पुलिस ने कई लिए इसकी बैरिकेडिंग की हुई है उसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोपहर के वक्त जमकर प्रदर्शन किया दिल्ली पुलिस ने धारा 144 के तहत 50 लोगों को हिरासत में लिया जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक भी शामिल है शाम के वक्त सबको छोड़ दिया गया।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस समय सीबीआई दफ्तर में मौजूद है जहां पर उनसे कथित शराब घोटाले मामले में CBI अधिकारी पूछताछ कर रहे है। वहीं दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम सीबीआई दफ्तर के बाहर पुख्ता किए हुए हैं दिल्ली पुलिस ने कई लेयर की बैरिकेडिंग के हुई है। इतना ही नही सीबीआई दफ्तर के बाहर वाली रोड पर दोनों तरफ से बीच में बस लगाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही को बंद किया हुआ है। किसी व्यक्ति को सड़क पर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही मीडिया कर्मियों को भी सीबीआई दफ्तर से 50 मीटर की दूरी पर रोका गया है।

दिल्ली पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू की हुई है यानी 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्रित नही हो सकते है। 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्रित होंगे तो पुलिस सभी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाइ करेगी। दोपहर 12 बजे के आसपास आम आदमी पार्टी के कुछ समर्थकों कार्यकर्ताओं और कुछ AAP विधायकों ने सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Read also: बॉक्सर विजेंदर सिंह का बड़ा बयान कहा सरकार नहीं बदली तो हरियाणा का होगा नाश

धारा 144 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोपहर 12:00 बजे के आसपास कुछ आम आदमी पार्टी के समर्थकों को हिरासत में लिया। साउथ डीसीपी साउथ जिला ने जानकारी साझा करते हुए कहा 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी लोगों को बसों में भरकर दोपहर के बाद साउथ जिला के फतेहपुर बेरी थाना ले जाया गया। जिसमें 42 पुरुष और 8 महिलाएं हैं जिसमे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह,गोपाल राय ,विधायक रोहित कुमार, विधायक दिनेश मोहनिया, विधायक कुलदीप सिंह और पूर्व विधायक सरिता सिंह थे। फिलहाल सभी लोगों को छोड़ दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *