विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की कांग्रेस में एंट्री पर कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने जोरदार हमला बोला है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं,जिसने इसकी पटकथा लिखी वो दोषी है।
Read Also: कांग्रेस की सूची पर भड़के अनिल विज, कहा- लिस्ट में कई दागी उम्मीदवारों के नाम किए जारी
हरियाणा में चुनावी जोर आजमाइश जारी है कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया है। वहीं पहलवान बजरंग पूनिया को संगठन में जगह दी है इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट,बजरंग पूनिया और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को एक बार फिर से बेबुनियाद बताते हुए विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी का मोहरा बताया है विनेश और बजरंग के पार्टी ज्वाइन करने और विनेश को टिकट मिलते ही फायर हुए बृजभूषण शरण सिंह ने इन दोनों के साथ कांग्रेस के कई नेताओं को जमकर लपेटा।
Read Also: टिकट न मिलने से आहत देवेंद्र चावला ने छोड़ी BJP, पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह से कटाक्ष करते हुए कहा है कि आगामी चुनाव में कोई भी बीजेपी उम्मीदवार उन्हें हरा देगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता को मैं कहना चाहता हूं कि बजरंग या विनेश ने लड़कियों के सम्मान के लिए आंदोलन नहीं किया था बल्कि राजनीति के लिए इन्होंने महिलाओं का इस्तेमाल किया और महिलाओं का अपमान किया है। बृजभूषण ने आगे कहा कि, ‘खेल के क्षेत्र में हरियाणा भारत का सिरमौर है. वहां के दो पहलवान करीब अढ़ाई साल से अंदरखाने पॉलिटिक्स खेल रहे थे। क्या उसने अढाई साल से कोई कुश्ती लड़ी? क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के गए थे?
बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं।अगर कोई बेटियों के अपमान का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं। और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपिंदर हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता इसके जिम्मेदार हैं।
बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि अगर मेरी पार्टी बीजेपी मुझसे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेगी तो मैं विनेश के खिलाफ़ प्रचार करने हरियाणा जा सकता हूं झूठ बोलने की सजा सबको मिलेगी। एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा।