दिल्ली शराब घोटाले में बीआरएस नेता के. कविता का बहुत बड़ा रोल – Manjinder Singh Sirsa

CBI Arrests BRS Leader K Kavita

CBI Arrests BRS Leader K Kavita: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बीआरएस नेता के. कविता की सीबीआई के हाथों गिरफ्तारी ये साबित करती है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में वह मुख्य आरोपित हैं। भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को पहले ईडी ने गिरफ्तार करके तिहाड़ भेजा था।

Read also-लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने क्यों कहा… भारत में पहली बार किसान टैक्स दे रहे है ?

बीजेपी सचिव के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की तरह के. कविता भी इस मामले की मुख्य अभियुक्त हैं। सिरसा ने कहा कि घोटाले वाली शराब नीति को बनाने, उसकी जानकारी पहले से साउथ कार्टेल (Cartel) तक पहुंचाने और कार्टेल(Cartel) को दिल्ली तक लाने का काम कविता ने ही किया। कविता ने पंजाब में एक्साइज महकमे की ओर से बंद की गई शराब फैक्ट्रियां खुलवाने के बदले भी पैसे का लेनदेन किया।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने के .कविता पर लगाया गंभीर आरोप…

के कविता जी को आज सीबीआई ने अरेस्ट किया क्योंकि प्रेडिकेट ऑफेंस जो था, उसकी इन्वेस्टिगेशन सीबीआई कर रही थी। और हम पहले दिन से कह रहे थे कि दिल्ली शराब घोटाले में के कविता जी का बहुत बड़ा रोल रहा है। वो सब लोग जो साउथ के बड़े कार्टेल थे शराब के, उनको दिल्ली में लाने का काम उन्होंने किया था।

विजय नायर के साथ मिलकर दिल्ली की शराब की एक कंपनी का दो तिहाई हिस्सा भी अपने परिवार के, नजदीकी लोगों के नाम करवाया था। इसी तरह जो शराब पैसे का लेनदेन हुआ था, और जो पंजाब में भी बहुत सारी फैक्ट्रियां खुलवाई गई थीं, जो एक्साइज़ ने बंद कर रखी थीं, उसमें भी के कविता जी का पैसे का लेनदेन हुआ।
के कविता जी भी अरविंद केजरीवाल की तरह एक बहुत मुख्य तौर पर शराब घोटाले के अंदर अभियुक्त हैं।

Read also-दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद ने AAP पर लगाया ये गंभीर आरोप, जानें क्या कुछ कहा?

उनकी जानकारी में ये सारी पॉलिसी बनी थी। ये पॉलिसी के कविता के माध्यम से साउथ के लोगों के पास पहले पहुंच गई थी। ये ड्राफ्ट भी अभी तैयार नहीं हुआ था और ये पॉलिसी भी उन तक पहुंच गई थी। इसीलिए के कविता जी का भी आज सीबीआई ने अरेस्ट होना ये स्पष्ट करता है कि ये शराब घोटाला एक बहुत बड़ा घोटाला था, जिसमें साउथ से लेकर दिल्ली तक के बड़े बड़े नेता इन्वॉल्व थे।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *