ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों के लिए प्राइज मनी का बढाना सराहनीय कदम- Neeraj Chopra

NEERAJ CHOPRA

Neeraj Chopra: स्टार जैवलिन थोअर नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से पेरिस ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को 50,000 डॉलर का इनाम देने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि दूसरी ग्लोबल कंपटीशनों में भी एथलीटों की इसी तरह से हौसला अफजाई की जाए।

इस साल पेरिस ओलंपिक गेम्स (Paris Olympics )से इस नए सिलसिले की शुरूआत होगी। इन गेम्स के 48 एथलेटिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को इनाम के तौर पर बड़ी रकम मिलेगी। इतना ही नहीं 2028 लॉस एंजिल्स गेम्स में पोडियम फिनिश करने वाले तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से दिए जाने वाले इस इनाम के हकदार होंगे।

Read also-दिल्ली शराब घोटाले में बीआरएस नेता के. कविता का बहुत बड़ा रोल – Manjinder Singh Sirsa

नीरज चोपड़ा ने कहा कि एथलेटिक्स में टेनिस, फुटबॉल और दूसरे खेलों की तरह पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि एथलीटों का हौसला बढ़ाने लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से उठाया गया कदम बेहतरीन है।इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने टोक्यो ओलंपिक (TOKYO Olympics ) के गोल्ड मेडलिस्टों को 75 लाख रुपये, सिल्वर मेडलिस्ट को 40 लाख और ब्रॉन्ज मेडलिस्टों को 25 लाख रूपये का इनाम दियाथा। इतना ही नहीं ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपये भी दिए।

Read also- Sanju Samson Fined 12 lakh: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर लगा 12 लाख का जुर्माना

नीरज चोपड़ा ने कही ये बात…
“एथलेटिक्स खेल में मनी वाइज (Money Wise) उतना नहीं है जितना बाकी खेलों में है, टेनिस में, क्रिकेट में बाकी स्पोर्ट्स में है, फिर भी बहुत अच्छा लग रहा है, सभी खिलाडी पूरे साल मेहनत करते हैं। कुछ तो खेल में बदलाव होना चाहिए आखिर खिलाड़ी भी सभी सोचते हैं कि मेहनत कर रहे हैं, फैमिली को खुश रख सकें,लाइफ अच्छी चले कुछ हमको अच्छा लगता है, हम खऱीद सकें।नीरज चोपड़ा आगे बोलते है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स काफी अच्छा हो रहा है। बाकी चीजें भी अच्छी रहेंगी। बाकी के जो प्रतियोगिता है, उसमें भी शायद ये धीरे धीरे ये चीज एड होंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *