Puducherry: चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहेगी महिला टीम, सुरक्षा व्यवस्था भी संभालेंगी

Puducherry: Women team will be deployed on election duty, will also handle security arrangements,

Puducherry: तीन तरफ से कन्नूर जिले और चौथी तरफ कोझिकोड जिले से घिरा माहे, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का एक छोटा सा हिस्सा है। पुडुचेरी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले माहे विधानसभा इलाके में वोटिंग के लिए 31 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटरों पर महिला टीम की तैनाती रहेगी।

Read Also: Weather Update: 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, लोगों का गर्मी से बुरा हाल..

हर एक वोटिंग सेंटर पर एक टीम होगी जिसमें एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी होंगे। इसके अलावा, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर बूथ पर महिला पुलिस अधिकारी भी होंगी। चुनावी प्रक्रिया के दौरान यह महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काबिल ए तारीफ कदम है। माहे में कुल 31,038 मतदाताओं में से 14,363 पुरुष और 16,675 महिलाएं हैं। पुडुचेरी में 26 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमस्सिवयम, लोकसभा के मौजूदा सदस्य वी वैथिलिंगम और एआईडीएमके के उम्मीदवार जी तमिझवेंधन शामिल हैं। 26 उम्मीदवारों में से 23 पुरुष और बाकी तीन महिलाएं हैं।


पोलिंग अधिकारी रवीन्द्रन ने बताया कि हम यहां सभी मतदान करने वाले लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस साल हम उत्साहित हैं क्योंकि हमारे पास केवल महिला मतदान कर्मचारी हैं। इसलिए इन लोगों को प्रशिक्षित करना हमारे लिए एक दुर्लभ मौका होगा। प्रशिक्षण के दौरान पाया गया कि महिलाएं बेहद रोमांचित, उत्साहित और आश्वस्त हैं। वे काम बहुत अच्छे से कर रही हैं। हम उन्हें सामान्य से ज्यादा प्रशिक्षण दे रहे हैं और वे चुनाव में शानदार काम करने जा रही हैं।

Read Also: Weather: यूएई और आसपास के देशों में भारी बारिश, ओमान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 18

पोलिंग स्वयंसेवक मिनी का कहना है कि हम सभी इस बार केवल महिलाओं के मतदान से बहुत खुश हैं। हम पहले तनाव में थे, लेकिन प्रशिक्षण के बाद अब हम डरते नहीं हैं। पोलिंग स्वयंसेवक प्रियंका ने कहा कि हम सभी को विश्वास है कि हम बूथ प्रबंधन बहुत अच्छे से करेंगे। पोलिंग स्वयंसेवक रेखा ने कहा कि मेरी टीम यहां है। हमें तैयारियों पर भरोसा है। ये मेरा पहला मौका है और मैं इतिहास बनाने के लिए उत्साहित हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *