बीआरएस पार्टी भाजपा की बी टीम, मोदी के हाथ में मुख्यमंत्री केसीआर का रिमोट कंट्रोल- राहुल गांधी

(प्रदीप कुमार)- खम्मम : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तेलंगाना के खम्मम में आयोजित तेलंगाना जन गर्जना सभा में बीआरएस पार्टी को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है। मुख्यमंत्री केसीआर ने जो भ्रष्टाचार किया है, उस वजह से उन पर प्रधानमंत्री मोदी का दबाव है। बीआरएस का मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति है। मुख्यमंत्री केसीआर और बीआरएस पार्टी ने तेलंगाना में जमकर लूट मचाई है। तेलंगाना में भाजपा पूरी तरह से खत्म हो गई है, भाजपा के चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। कर्नाटक की तरह ही कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में भ्रष्ट बीआरएस को हराने जा रही है। उन्होंने ऐलान किया कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आने पर वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को प्रति माह चार हजार रूपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना की जनता का एक सपना था। मगर बीआरएस ने पिछले नौ साल में तेलंगाना की जनता के इस सपने को कुचलने का काम किया है। टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस रख दिया। इसका मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री सोचते हैं कि वह तेलंगाना के राजा हैं। तेलंगाना उनकी जागीर है। जो जमीन इंदिरा अम्मा और कांग्रेस पार्टी ने दलित, आदिवासियों और गरीब लोगों को दी थी। अब उस जमीन बीआरएस वापस ले रही है। यह जमीन मुख्यमंत्री की नहीं है, यह जमीन तेलंगाना की जनता की है। इस जमीन पर तेलंगाना की जनता का हक है। इस जमीन को कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की जनता के हवाले करेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। तेलंगाना की जनता का पैसा लूटा गया है। कालेश्वरम प्रोजेक्ट में उन्होंने एक लाख करोड़ रुपए छीने। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में मुझे बताया था कि मुख्यमंत्री किस प्रकार से धरणी पोर्टल से आपकी जमीन छीन रहे हैं। मिशन काकतीया में जबरदस्त भ्रष्टाचार किया गया। बीआरएस सरकार ने हर सेक्टर में लूट को अंजाम दिया गया है।
उमड़े लाखों लोगों के जनसैलाब के जोश से  लबरेज़ राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में एक भ्रष्ट सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कांग्रेस पार्टी ने उस भ्रष्ट सरकार को हराया। कर्नाटक में एक तरफ भाजपा और उनके अरबपति दोस्त थे, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के गरीब, किसान, युवा, मजदूर, दलित, आदिवासी, छोटे दुकानदार, अल्पसंख्यक, पिछड़े थे। यह सब एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हो गए और कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को हरा दिया। कर्नाटक की तरह ही तेलंगाना में होने जा रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री केसीआर, उनका परिवार व उनके 10-15 अरबपति मित्र हैं और दूसरी तरफ तेलंगाना के सभी गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, छोटे दुकानदार,किसान, मजदूर हैं। कर्नाटक की तरह ही कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में भ्रष्ट बीआरएस को हराने जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा, पहले कहा जा रहा था कि तेलंगाना में टीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच में मुकाबला है। मगर आज तेलंगाना में भाजपा बची ही नहीं है। भाजपा तेलंगाना से पूरी तरह से खत्म हो गई है। तेलंगाना में भाजपा के चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। आज तेलंगाना में कांग्रेस और भाजपा की बी-टीम (बीआरएस) के बीच मुकाबला है।
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कांग्रेस पार्टी भाजपा के खिलाफ खड़ी रही, मगर बीआरएस ने भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया। किसान बिल के मुद्दे पर बीआरएस ने भाजपा की पूरी मदद की। जो नरेंद्र मोदी चाहते हैं, मुख्यमंत्री केसीआर उनके लिए कर देते हैं। क्योंकि नरेन्द्र मोदी के हाथ में मुख्यमंत्री केसीआर का रिमोट कंट्रोल है। मुख्यमंत्री केसीआर ने जो भ्रष्टाचार किया, इस वजह से उन पर नरेंद्र मोदी का दबाव है। शराब घोटाले में जो भ्रष्टाचार किया गया, वह सब जांच एजेंसी को मालूम है।
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में विपक्ष की बैठक हुई और विपक्ष के नेताओं ने कहा कि बैठक में बीआरएस को बुलाना है। कांग्रेस ने विपक्ष को साफ कह दिया कि अगर टीआरएस इस बैठक में आएगी तो कांग्रेस पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी। कांग्रेस ने कहा कि बीआरएस भाजपा की बी टीम है। कांग्रेस पार्टी बीआरएस के साथ नहीं बैठ सकती। कांग्रेस पार्टी भाजपा की बी टीम बीआरएस से कभी समझौता नहीं कर सकती है। कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की सत्ता से बीआरएस को हटाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की जनता के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने पहले वारंगल में रायतु डेकलरेशन किया। उसके बाद हैदराबाद में यूथ डेकलरेशन किया। चेयुता वायदा के जरिए अब कांग्रेस पार्टी सरकार में आने पर वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को प्रति माह चार हजार रूपये पेंशन देगी। गरीबों की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का यह एक और ऐतिहासिक कदम है। इसके साथ ही पोडू जमीन को कांग्रेस पार्टी आदिवासी भाईयों को देगी।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का काम नफरत फैलाना, कांग्रेस पार्टी का काम मोहब्बत फैलाना है। पूरे देश ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया और कहा कि हम देश में नफरत और हिंसा को नहीं फैलने देंगे। खम्‍मम कांग्रेस पार्टी का गढ़ है और जनता ने कांग्रेस को हर बार समर्थन दिया है। आप हमारी विचारधारा को समझते हो और आपके दिल और आपके खून में कांग्रेस पार्टी है।
राहुल गांधी ने कहा कि कई व्यक्ति कांग्रेस पार्टी छोड़कर गए हैं। वह उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि उनके लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे खुले हैं। जो भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का है, उसके लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। जो व्यक्ति भाजपा और बीआरएस की विचारधारा का है, उससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *