BRS को झटका, विधायक एम हनुमंत राव समेत 3 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

BRS Party- तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के तीन नेता वेमुला वीरशम, मैनापल्ली हनुमंत राव और मैनापल्ली रोहित बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बीआरएस के इन तीनों नेताओं ने अपनी पुरानी पार्टी से नाता तोड़ने के बाद दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।…BRS Party-

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कांग्रेस की विचारधारा और जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर इन नेताओं ने खरगे जी की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस परिवार में आपका स्वागत है। आइए, देशहित के लक्ष्य की ओर मिलकर कदम बढ़ाएं।”

Read also-हस्तशिल्प निर्यात में 98 फीसदी का उछाल-जम्मू कश्मीर

हनुमंत राव बीआरएस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और हाल ही में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वे विधानसभा के सदस्य हैं। मैनापल्ली रोहित उनके बेटे हैं। वीरशम पूर्व विधायक हैं। कांग्रेस तेलंगाना में बीआरएस को कड़ी चुनौती देने की कोशिश कर रही है। प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

हनुमंत राव ने क्यों छोड़ी बीआरएस?

हनुमंत राव चाहते थे कि बीआरएस नेतृत्व उनके बेटे रोहित को मेडक विधानसभा सीट से मैदान में उतारे। पार्टी ने उनकी बात नहीं सुनी, जिसके बाद हनुमंत राव ने पार्टी के निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री टी हरीश राव को दोषी ठहराया और उनके खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। हालांकि, बीआरएस नेताओं ने मामले पर चुप्पी साधे रखी और हनुमंत राव के फैसले का इंतजार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *