बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमरोहा में भरी हुंकार,बोलीं- कांग्रेस-भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का राजनैतिकरण किया

Mayawati Speeh

Mayawati Speeh: बीएसपी सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने चुनावी रैली के दौरान रविवार को कहा कि कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी केंद्रीय एजेंसियों का राजनैतिकरण किया है।अमरोहा मे मायावती  ने कहा उन्होंने ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस की तरह ही बीजेपी ने भी ज्यादातर केंद्रीय जांच एजेंसियों का राजनैतिकरण कर दिया है।

देश के किसान बीजेपी सरकार से काफी थक चुके हैं और परेशान हैं।”2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी (BSP Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।  एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन की चुनौती को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने 62 सीटें और उसकी सहयोगी अपना दल( Apna Dal ) ने दो सीटें जीती थीं।हालांकि, गठबंधन में 10 सीटों के साथ बीएपी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ था।

Read also-Uttar Pradesh: कांग्रेस घोटालों, आतंकवाद और नक्सलवाद का पर्याय है- CM योगी

मायावती ने कही ये बात

मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और इनके अन्य सभी सहयोगी दलों के बारे में ये कहना चाहूंगी कि आजादी के बाद शुरू में केंद्र व देश के काफी राज्यों में भी ज्यादातर सत्ता जहां कांग्रेस पार्टी के हाथों में ही केंद्रित रही। किंतु इनकी आधिकांश मामलों में गलत नीतियों एवं गलत कार्य प्रणाली आदि की वजह से फिर इस पार्टी को केंद्र में काफी राज्यों की भी सत्ता से बाहर होना पड़ा।”

Read Also: Ghaziabad: पिता करता था बेटी के साथ रेप, 3 बार कराया अबॉर्शन

अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी की तरह ही बीजेपी ने भी केंद्र की तमाम सरकारी जांच ऐजंसियों का ज्यादातर रानीतिकरण ही कर दिया है।पिछले कुछ सालों में  बीजेपी की गलत नीतियो के कारण केंद्र में अधिकांश राज्यों में ही बीजेपी व आरएसएस की सरकारों के चलते हुए अब इनका विकास और उत्थान आदि होना भी काफी हद तक बंद सा ही हो गया है। आय दिन इन पर खासकर हिंदुत्व का आड़ में हो रही जुल्म-ज्यादती भी यहां पर काफी ज्यादा चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *