Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr News)जिले के सिकंदराबाद इलाके में सोमवार रात सिलेंडर फटने से मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं। जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसडीएम सीओ और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव में जुटी रही.
बताया जा रहा है कि मकान में करीब 15 लोग रह रहे थे. सोमवार रात मकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया।फटने के दौरान जोरदार धमाके के साथ मकान ध्वस्त हो गया और छत गिर गई।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस तथा जेसीबी को मौके पर बुला लिया।पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
Read also- बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, इन शहरों में दिखेगा असर, जानिए कैसा है दिल्ली-NCR के मौसम का हाल
बुलंदशहर के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि ये घटना आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन के घर में हुई, जिसमें 18-19 लोग रहते थे।उन्होंने बताया कि सिलेंडर विस्फोट रात 8.30 से नौ बजे के बीच हुआ। आठ लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।हादसे वाली जगह पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.