Business News: हुंडई मोटर की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले शेयरों में छह प्रतिशत का उछाल

Hyundai Motor News: 

Hyundai Motor News:  दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की भारतीय शाखा (Indian Arm of Automaker Hyundai )नई-लिस्टेड हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बाजार में कदम रखने के एक दिन बाद बुधवार को छह प्रतिशत की उछाल आया।बीएसई (BSE) पर शेयर पिछले बंद भाव से 5.91 प्रतिशत बढ़कर 1,928.15 रुपये पर पहुंच गया।एनएसई में शेयर छह प्रतिशत बढ़कर 1,928.90 रुपये पर पहुंच गया।

Read also-Cyclone: चक्रवाती तूफान का दिखा असर, स्कूल-कॉलेज सब बंद, प्रशासन ने जारी की एडवाईजरी

कंपनी को मिला इतना सब्सक्रिप्शन – हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) के शेयरों में मंगलवार को धीमी शुरुआत हुई और ये 1,960 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले सात प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शुरुआती पब्लिक ऑफर को गुरुवार को बोली के अंतिम दिन 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें संस्थागत खरीदारों ने मदद की।ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ था, जिसने एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के शुरुआती शेयर बिक्री को पीछे छोड़ दिया।

Read also-Srinagar: जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों पर फारूक अब्दुल्ला ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

शेयर बिक्री में मिला लाभ- 27,870 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री का मूल्य बैंड (Price Band of Share Sale )1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर था। जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Japanese carmaker Maruti Suzuki) की 2003 में लिस्टिंग के बाद, दो दशकों में किसी ऑटोमेकर की तरफ से ये पहली शुरुआती शेयर बिक्री थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *