Stock Market: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन को मिली धमाकेदार जीत और दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। ग्लोबल मार्केट से उत्साहजनक संकेत और विदेशी फंड की निकासी में ब्रेक से भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 992 अंक उछलकर 80,109 पर जबकि एनएसई निफ्टी 314 अंक बढ़कर 24,221 पर बंद हुआ।
Read also- Jammu: कटरा में उग्र हुआ प्रदर्शन, रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर दुकानदारों ने जताया रोष
भारतीय स्टेट बैंक के बढ़े शेयर – सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, भारतीय स्टेट बैंक, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा बढे जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गिरे।बैंक, कैपिटेल गुड्स, तेल और गैस, रियलिटी शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा की बडी बढ़त के साथ सभी सेक्टरों के शेयर मजबूत रहे।
Read also- उत्तर प्रदेश के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत
यूरोपीय बाज़ार को बढत- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट चढकर जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार बढत के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ।विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,278 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।
बीजेपी की बंपर जीत- शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में से 233 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की है। विपक्षी एमवीए को 46 सीटें मिली हैं।