कांग्रेस के घोषणापत्र से क्यों नाराज हुए – Yogi Adityanath जानें ?

Shri Yogi Adityanath

Shri Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो लोगों की संपत्तियों का सर्वे कराएगी और फिर उसे दूसरों को बांट देगी।लखनऊ में योगी ने कहा, “कांग्रेस लोगों की संपत्तियों का सर्वेक्षण करेगी और फिर इसे बांट देगी। वो जाति जनगणना को इसका आधार बना रहे हैं।

Read also-चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार !88 सीटों पर 26 को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल

योगी आदित्यनाथ बोलते है कि 65 वर्षों से देश के अदंर शासन करने के बावजूद उनका परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स पर आधारित क्यों नहीं बन पाया था। क्यों इनकी योजनाएं पिक एंड चूज की थी (Pick and Choose)। चेहरा देखकर योजनाओं के लाभ को देने का कार्य क्यों? और खास तौर पर दादी (Indira Gandhi) के दिए नारे को पोते के द्वारा खास तौर पर किस तरह किया जा रहा है कि हम एक झटके में गरीबी हटाएंगे।

और गरीबी कैसे हटाएंगे। इनका घोषणापत्र (Congress manifesto)देख लीजिए। अगर इनके घोषणापत्र में देखना हो। ये खतरनाक इरादा भी है। और हंसने लायक भी है। वो कह रहे हैं कि हम संपत्ति का सर्वे कराएंगे। और संपत्ति सर्वे करने अपने अनुसार उस संपत्ति का बंदरबांट करेंगे।”

Read also-West Bengal: बीजेपी अपने खिलाफ बोलने वालों को मारने या जेल में डालने की कोशिश कर रही है- ममता बनर्जी

कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के हकों पर डकैती डालकर उनके आरक्षण में भी किस प्रकार से घुसपैठ करने का प्रयास किया था। इसके लिए रंगनाथ मिश्रा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंगनाथ मिश्रा। उनकी अध्यक्षता में जो कमेठी बनाई गई। उस कमेठी कि सिफारिश कांग्रेस की मंशा को लागू को देश के अंदर लागू करने के उचित प्रयास किए गए थे। जिसके अदंर एससी, एसटी के कुछ अधिकारों को जबरन किसी वर्ग विशेष को देने के उचित प्रयास इन्होंने उस समय प्रारंभ किए थे।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *