(प्रणय शर्मा): डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए एक बार फिर मुख्यालय बुलाया है। इस मुद्दे को लेकर मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने नई शराब नीति को सबसे अच्छी नीति करार दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को लेकर दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट करके केंद्रीय जांच एजेंसी हमला बोला है। मनीष सिसोदिया ने ट्विट करके लिखा है की सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया है। ट्विट में सिसोदिया ने लिखा है की इससे पहले भी जांच एजेंसी उनके घर और दफ्तर में रेट कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।
मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा है कि वह दिल्ली में बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम कर रही हैं और इसी को रोकने के लिए सारी ताकत लगाई जा रही है। मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि मेरे खिलाफ सीबीआई और ईडी ने पूरी ताकत लगा रखी है। वहीं इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र पर पलटवार किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई शराब नीति देश की सबसे अच्छी नीति थी इसका फायदा पंजाब में देखने को मिल रहा है।
Read also: CM अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर लगाया बड़ा आरोप
वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर विपक्ष में बैठी बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर पलटवार किया है। बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा की सीबीआई जांच में जुटी हुई है, सच जल्दी सबके सामने आएगा, प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा की आप नेता किसी भी जांच से इतना घबरा क्यों जाते हैं। नई शराब नीति को लेकर सीबीआई लगातार जांच में जुटी हुई है। ईडी भी अपने स्तर पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है देखने वाली बात यह होगी कि रविवार को जब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के दफ्तर पहुंचेंगे तो क्या कुछ महत्वपूर्ण बातें रहती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
