दिल्ली में 9-18 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

(आकाश शर्मा)-Delhi School closed– प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है और 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित दिसंबर-जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित करने का आदेश दिया गया है। प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया है।..Delhi School closed

दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रही है। ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो। इसलिए, इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है।

Read also-क्या अंतिम चरण में है हमास- इजराइल युद्ध ? इजराइली सेना ने गाजा शहर को चारों ओर से घेरा

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की आबोहवा इस कदर खराब हो गई है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। आंखों में जलन और सीने में जकड़न की समस्या शुरू हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार की सुबह आरके पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 413 दर्ज किया गया है।

आज प्रदूषण की स्थिति कल के मुकाबले ज्यादा खराब है. वहीं मुंबई में ही प्रदूषण के कारण हाल बुरा है. BKC में AQI 200, चेंबूर 150, अंधेरी 112, विले पार्ले 175, मलाड 170, बोरीवली 103, मुलुंड 126, वर्ली 140, कोलाबा में 157 दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *