(प्रणय शर्मा): सीबीआई ने शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई है, कांग्रेस का कहना है ये बेहद गंभीर मामला है इसकी जांच चलने तक सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
नई शराब नीति को लेकर विपक्ष का हमला केजरीवाल सरकार पर लगातार जारी है दरअसल इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन भेजा था हालांकि सिसोदिया ने फिलहाल सीबीआई से थोड़ा समय मांगा है। इसके पीछे उन्होंने बजट सत्र का हवाला दिया है, इस मुद्दे को लेकर सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है आरोप लगाया है कि यह बेहद गंभीर मामला है ऐसे में मनीष सिसोदिया अगर अपने पद पर बने रहे तो वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं, यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी भी मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की कर रही है।
Read also: लखनऊ में हजारों शिक्षामित्रों का आज प्रदर्शन , जाने क्या हैं मांगें ?
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी केजरीवाल सरकार को भेजे हुए नजर आ रही है कांग्रेसमें सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया शराब नीति में हो रही जांच से बचने के लिए बहाने लगा रहे हैं कांग्रेस का कहना है कि सीबीआई और कई अहम गिरफ्तारियां कर चुकी है कांग्रेस का ये भी कहना है की इस मामले में सीबीआई सिसोदिया के निजी सचिव से भी पूछताछ कर चुकी है , ऐसे में अब मनीष सिसोदिया की पूछताछ बहुत अहम है , कांग्रेस ने कहा है की इस मामले में मनीष सिसोदिया को इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करना चाहिए , और सीबीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद ही दोबारा पदभार संभालना चाहिए।
इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी सिसोदिया पर निशाना साधा है , बीजेपी का आरोप है सिसोदिया जांच से बचने के लिए बहाने तलाशने में जुटे हैं ,
वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया ने शराब नीति के मामले में सीबीआई के समान को राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

