हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या के विरोध में चक्का जाम

Chakka jam latest news, हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या के विरोध में चक्का जाम.

(कृष्ण बाली): गाडी से कुचल कर मारे गये हरियाणा रोड़वेज बस ड्राइवर की मौत और उसके बाद ड्राइवर के बेटे द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है ।  हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आवाहन पर हरियाणा रोडवेज ने आज चक्का जाम कर दिया । इसका असर आम जनता पर पड़ा। आज सुबह से ही लोगों को बस की इन्तजार में बस स्टैंड पर इधर उधर परेशान होते देखा गया । कईं लोगों को तो जरुरी काम के लिए जाना था लेकिन हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम की वजह से सभी को परेशान और लेट होना पड़ा । इस मुद्दे पर जब अम्बाला रोडवेज GM अश्वनी डोगरा से बात की तो उन्होंने कहा की हरियाणा रोड़वेज बस ड्राइवर की मौत और उसके बाद ड्राइवर के बेटे द्वारा आत्महत्या के कारण रोडवेज कर्मचारियों द्वारा ये एलान किया गया । उन्होंने आज दोपहर तक बसें सुचारु रूप से चलने का आश्वाशन दिया  वहीँ उन्होंने पुलिस की करवाई चलने की भी बात कही ।

बस की इंताजर में परेशान हो रहे यात्रियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आज सुबह से ही वो बस की इन्तजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई बस नहीं मिली। सभी बसें न चलने के कारण परेशान और लेट होते नजर आये किसी को तो बहुत जरुरी डाकुमेंट जमा करने जाना था लेकिन बसें न चलने के कारण सभी परेशान नजर आये । यहाँ तक की रोडवेज बसें न चलने के कारण पढ़ने वाले छात्र बसों के छत पर अपनी जान जोखिम में डाल सफर करते नजर आये। लोगों ने प्रशासन से बसें चलाने या फिर कोई इंतजाम करने की गुहार लगाई।

Read also:DRDO और भारतीय सेना ने ओडिशा तट से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल प्रणाली के छह उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए

बीते दिनों हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जगबीर सिंह की थार गाडी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से यह मामला लगातार बड़ा बनता जा रहा है। क्योंकि यह मामला सिर्फ ड्राइवर जगबीर की मृत्यु पर ही नहीं रुका, बल्कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने के चलते मृतक ड्राइवर के बेटे ने भी जहर खा लिया था और उसकी भी जान जा चुकी है। एक ही घर में पिता और बेटे की मृत्यु से अब रोडवेज कर्मचारी रोष में हैं। इसी के चलते आज प्रदेशभर में रोडवेज का चक्का जाम किया गया है। अंबाला में भी कर्मचारियों ने चक्का जाम किया और सुबह से ही वर्कशॉप के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। मृतक ड्राइवर के हत्यारों की गिरफ्तारी और परिवार को इंसाफ दिलवाने की मांग करते हुए रोडवेज कर्मियों ने जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारियों ने पुलिस और प्रशासन की ढीली कार्यशैली पर भड़ास निकालते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नही कर्मचारियों ने सरकार के प्रति भी नाराजगी जाहिर की। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि आज की मीटिंग में अगर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो परिवार को इन्साफ मिलते तक चक्का जाम लंबे समय के लिए भी किया जा सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *